जोत पर डेढ़ फुट नया व्हाइट कवर
बर्फबारी से ठंड का बढ़ा प्रकोप; घरों में दुबके लोग, वाहनों के थमे पहिए
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पर्यटन स्थल जोत में गुरूवार को जोत पर करीब डेढ फुट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के चलते जोत मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। जोत मार्ग से होकर गुजरने वाली सरकारी व निजी बसों को वाया बनीखेत भेजा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग का अमला जेसीबी मशीन के सहयोग से मार्ग पर जमा बर्फ को हटाकर यातायात बहाली को लेकर काम छेड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात से ही जोत पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया, जोकि गुरुवार सवेरे तक जारी रहा। जोत पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से समूचा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक़ गया है। बर्फबारी के बीच हाड कंपा देने वाली ठंड के चलते जोत के कारोबारियों ने दुकानें बंद कर घर वापिसी की राह पकड़ ली है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की 16 जनवरी को बर्फबारी व बारिश की भविष्यवाणी चंबा जिला में पूरी तरह सटीक बैठी है।
चंबा जिला में बुधवार देर रात से ही मौसम के करवट बदलने के साथ ही उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर आरंभ हो गया। बर्फबारी व बारिश के कारण समूचा चंबा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर व आग का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि गुरुवार को जोत पर करीब डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन के सहयोग से मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाली को लेकर काम जारी है।गुरुवार अल सवेरे उपमंडल के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौरा आरंभ हो गया। इसके चलते उपमंडल के उपरी हिस्सों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App