पुलिस मैदान चंबा में परेड की रिहर्सल

By: Jan 24th, 2025 12:55 am

जिला में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, चौगान में होगा कार्यक्रम
नगर संवाददाता-चंबा
ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। पुलिस मैदान बारगाह में गुरुवार को पुलिस व गृहरक्षक जवानों सहित एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से एएसआई ने जवानों को परेड की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कुछ खामियों को दूर करने को भी कहा। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंबा चौगान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन होगा। इसमें पुलिस व गृहरक्षक जवान तथा एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवी परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी देंगे। समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। परेड में किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन परेड की रिहर्सल करवा रहा है। परेड के लिए बारीकियां सिखाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App