बिजली कनेक्शन न मिलने से लोग परेशान, जल्द मांगा समस्या का समाधान

नयागांव में नवर्निमित घर बिना बिजली के, जल्द मांगा समस्या का समाधान
जेके बत्ता- न्यू चंडीगढ़
नयागांव में नवर्निमित घरों की बिजली कनेक्शन की फाइलें अटकी हुई है। इस कारण लोगों को नए बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर आज नयागांव के कुछ गणमान्य प्रोप्रटी डिलर ऐसोसिऐशन के प्रधान मंजीत सिंह, पार्षद गुरबचन सिंह मंड, पार्षद सुशील शर्मा कांसल, समाज सेवक गणेष बर्थवाल, समाज सेवक राकेश और समाज सेवक राजन सहित लगभग 10 लोगों द्वारा पीएसपीएल के एससी सुखजीत सिंह से मिले उनके साथ वहां पर एक्सईएन तरूणदीप सिंह भी मौजूद थे। इसपर उन्होंने बताया कि केवल नयागांव के ही बिजली के नए कनेक्शन क्यों बंद किए गए है। जबकि नयागांव के साथ सटे सभी जगह बिजली के नए कनेक्शन आसानी से दिए जा रहे है।
जबकि पहले हमें मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ ग्रिड के एसडीओ मंनजीत यादव ने बोला था कि नयागांव नगर काउंसिल के अधिकारियों द्वारा हमें लिखित में दिया गया है कि नया बिजली का कनेक्शन लेने वाले के पास जब तक नगर काउंसिल नयागांव द्वारा जारी की गई एनओसी नहीं होगी उसे बिजली का नए कनेक्शन जारी न किया जाए। इस पर हमने बिना एनओसी के नयागांव क्षेत्र के लोगो नए बिजली कनेक्शन देने बंद किए गए है। वहीं, अब नयागांव के गणमान्य प्रोप्रटी डिलर ऐसोसिऐशन के प्रधान मंजीत सिं, पार्षद गुरबचन सिंह मंड, पार्षद सुशील शर्मा कांसल, समाज सेवक गणेश बर्थवाल व अन्य ने बोला कि अब एक सप्ताह तक देखते है कि नए बिजली के कुनेक्शन जारी करते है कि नहीं फिर अगला संघर्ष का कदम उठाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App