घरों की जगह राख के ढेर…फूट-फूट कर रोए लोग

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के तांदी पहुंचते ही छलक पड़े लोगों के आंसू; सीएम बोले, बन जाएंगे घर
शालिनी भारद्वाज-बंजार(कुल्लू)
सैलानियों से हर पल गुलजार रहने वाला तांदी आज राख के ढेर पर अपनी किस्मत को कोस रहा है। लकड़ी और पत्थर से बने घर, गोशलाएं , होमस्टे और देवताओं के भंडार की जगह अब कोयले ही बचे हैं। लोग किस्मत को कोस रहे हैं कि 2025 के पहले ही उनके लिए क्या यही सब देखने को रह गया था। वहीं सोमवार को लोहड़ी के मौके पर प्रभावितों को ढांढस बांधने के लिए जब प्रदेश के मुख्यमंत्री तांदी पहुंचे तो लोग उनके सामने रोने लगे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावितों से बातचीत कर सरकार की ओर से घर बनाने से लेकर उन्हें हर सामान भी मुहैया करवाने का वादा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने सभी को ढाढस बंधाया और कहा कि घर फिर से बन जाएगा, आप लोग हिम्मत न हारें।
लोगों ने ्मुख्यमंत्री को हर समस्या से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने यहां प्रभावितों की समस्या सुनने के बाद हर संभव मदद करने के साथ-साथ पशुशाला बनाने के लिए भी सरकार की ओर से आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अनेकों घोषणा भी प्रभावितों के लिए की और अग्निप्रभावितों के लिए सात लाख राहत राशी जारी करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा। यही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने अन्य जगहों से भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे लोगों से बात की और मुख्यमंत्री ने सभी लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी रहे। इस दौरान उन्होंने भी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। -एचडीएम
मुख्यमंत्री से मिलने वालों की लगी रही भीड़, दुख-दर्द सुनाया
तांदी के दौरे के दौरान सीएम से मिलने वालों की होड़ लगी रही। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग इस बात को लेकर भी खुश थे कि मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में आए हैं। ऐसे में ग्रामीण सहित अन्य लोग अपनी अनेकों समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले और समस्याओं की फाइल उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपी। इस दौरान सभी ने सीएम को समस्याओं से रू-ब-रू करवाया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App