POCO X7 5G और X7 Pro भारत में लांच, जानें कीमत
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने भारतीय बाजार में X7 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन X7 5G और X7 Pro 5G लांच करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत क्रमशः 19999 रुपए और 24999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन को ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ कंपनी के अधिकारियों ने लांच किया है।
कंपनी ने कहा कि पोको एक्स 7 में इस सेगमेंट का सबसे टिकाऊ 1.5के एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। पोको एक्स7 प्रो 5 जी 6550mAh बैटरी के साथ आता है, जो सिलिकॉन कार्बन तकनीक और अधिक दक्षता, लंबी लाइफ और सेफ्टी के लिए एक ठोस इलेक्ट्रोलाइट द्वारा बेहतर बनाई गई है।
शानदार, लैग-फ्री परफॉर्मेंस
मीडियाटेक डायमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलने वाला एक्स 7 5जी में 5500 एम ए एच की बैटरी फोन को पूरे दिन बिजली सप्लाई करती है, जबकि 45वॉट हाइपरचार्ज डाउनटाइम को कम करता है। इस सीरीज में 50MP सोनी लिट-600 प्राइमरी कैमरा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App