कनाडा में सियासी हलचल तेज, कब मिलेगा नया प्रधानमंत्री, जानिए

By: Jan 11th, 2025 12:06 am

लिबरल पार्टी का ऐलान,  दो हिंदू सांसदों ने भी ठोंकी दावेदारी

एजेंसियां — ओटावा

कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री के रूप में नए नेता का चुनाव नौ मार्च को होगा, जो देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। पार्टी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। अंतरिम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद इस पद के लिए अभी तक किसी का चयन नहीं हुआ है। अब नए नेता के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी मतदान के बाद नौ मार्च को देश के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी। उधर, ट्रूडो के इस्तीफे के बाद से खालिस्तानियों का गढ़ बन चुके कनाडा के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

इनमें दो भारतवंशियों के भी नाम शामिल हैं। कनाडा के इस सर्वोच्च पद के लिए चंद्र आर्य और अनिता आनंद ने अपनी-अपनी देवादारी पेश की है। दोनों ही भारतीय मूल के हिंदू सांसद हैं। कनाडा की परिवहन मंत्री अनिता आनंद को जस्टिन ट्रूडो का उत्तराधिकारी बनने के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा डोमिनिक लेब्लांक, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, मेलानी जोली, फ्रांकोइस-फिलिप चंपेन और मार्क कार्नी जैसे नाम भी विचाराधीन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App