दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासत झुग्गियों पर अटकी
भाजपा और आम आदमी पार्टी की एक-दूसरे पर बयानबाजी बढ़ती दिखाई दे रही है। केजरीवाल ने झुग्गियों का मुद्दा उछाल कर राजनीति की करवट ही बदल दी है। जिन झुग्गियों पर सियासत की जा रही है, आरोप है कि वहां केजरीवाल ने विकास नहीं करवाया। दस साल की सत्ता की भागीदारी में केजरीवाल ने कोई मदद नहीं की है। केजरीवाल यह भ्रम फैलाकर वोट बटोरने लगे हैं कि दस वर्ष से भाजपा दिल्ली से दूर है, तो इस बार भी खिसकती दिखाई देगी। भाजपा का दावा है कि केंद्र सरकार ने देश में करोड़ों आवास बनाकर आवंटित किए हैं।
भाजपा का दलित वोटों पर ज्यादा फोकस है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने मुफ्त की योजनाओं से दिल्लीवासियों को अंधेरे में रखकर दो बार सत्ता हासिल की। भाजपा इस झूठ को उजागर कर केजरीवाल को मात देना चाहती है।
-कांतिलाल मांडोत, सूरत
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App