गुरु रविदास जी की महिमा का किया गुणगान
नगर परिषद संतोषगढ़ स्थित एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में सालाना घल्लू घारा जोड़ मेले का दूसरा दिन
डीआर सैनी – संतोषगढ़
नगर परिषद संतोषगढ़ स्थित एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना 21-22 जनवरी 19वें घल्लू घारा जोड़ मेले में दूसरे दिन का आयोजन हर्षोल्लास के मनाया गया। इस मौके पर आदि ग्रंथ रत्नाकर सागर के शुरू किए गए पाठ के भोग डाले गए। पुष्प वर्षा के बीच झंडा रस्म अदा की गई। मंदिर में युवाओं द्वारा सजाई गई धार्मिक प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी का शुभारंभ शहर के युवा समाजसेवी संजू पुरी ने रिबन काट कर किया। जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन बलवंत सिंह, गुरु रविदास कमेटी संतोषगढ़ के प्रधान एडवोकेट कुलविंद्र सिंह, मेला के संस्थापक रहे पूर्व विधायक सिंगारा राम सहुगड़ा की पत्नी सुमन कुमारी,बेटा कुंवर जगवीर सिंह सिद्धू और बेटी परी व पूर्व अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने गुरु महाराज के चरणों में हाजिरी भरी।
मैडिकल कैंप में 100 मरीजों की जांच
जोड़ मेले में भीम भगत वेलफेयर सोसायटी पंजाब की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प की सेवाएं प्रदान की गई। यहां पर शुगर, बीपी अन्य बीमारियों का चेकअप निशुल्क किया गया। टीम ने 100 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की। इसमें वैद सुरजीत फगवाड़ा, डॉ रमेश बाली आल इंडिया मेडिकल नैशनल प्रेजिडेंट, संत बाबा सुच्चा सिंह खुरालगढ साहिब, मनी राम कितना, मलकियत नैय्यर, राम सरूप ने इसमें सेवाएं प्रदान की।
ये रहे उपस्थित
फतेह यात्रा गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान कुलविंद्र बैंस,उप प्रधान बचन चंद पटेल, सचिव मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बस्सन, सुरजीत , राज कुमार, कांग्रेस एससी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि बस्सी, बलवीर सिंह, तरसेम लाल बसन, सुलिंद्र चोपड़ा, सुरिंद्र बस्सी, कश्मीरी, लाल राममूर्ति, राज, विक्की बसन, नरेश कुमार, शकुंतला, अधिवक्ता नरेश, पंकज , संजय, मूल राज, शिव, टेक चंद, कृष्ण, राजेश, नरदेव, कमल किशोरु, हरजीत, राहुल, महादेव, आशु,नरेश, महेश, नवीन, राम आदि संगत मौजूद रही।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App