इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर बैन की तैयारी, अमरीकी संसद के निचले सदन में बिल पास

By: Jan 11th, 2025 12:07 am

अमरीकी संसद के निचले सदन में बिल पास, इजरायल के प्रधानमंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट का विरोध

एजेंसियां — वाशिंगटन

अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास कर दिया है। अमरीका ने यह कदम इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ आईसीसी की तरफ से जारी किए गए अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है। बिल पर वोटिंग के दौरान 243 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया, वहीं 140 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया। समर्थन करने वालों में रिपब्लिकन पार्टी के 198 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 45 सांसद थे।

किसी भी रिपब्लिकन सांसद ने बिल का विरोध नहीं किया। नेतन्याहू और गैलेंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध, मानवाधिकार उल्लंघन और नरसंहार के लिए आईस्ीसी ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। अमरीका पहले भी आईसीसी पर प्रतिबंध लगा चुका है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2020 में आईसीसी पर प्रतिबंध लगाए थे। दरअसल, आईसीसी ने अफगानिस्तान में अमरीका और फिलिस्तीन में इजराइल की आपराधिक गतिविधियों की जांच शुरू कर दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App