होला मोहल्ला को तैयारियां जोरों पर, 11 सेक्टर में बांटा श्रीआनंदपुर साहिब

By: Jan 11th, 2025 12:06 am

होला मोहल्ला को तैयारियां जोरों पर, सिविल-पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम तैयार

निजी संवाददाता— श्रीआनंदपुर साहिब

होला मोहल्ला की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को श्री आनंदपुर साहिब में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद हैं। होला मोहल्ला सेवा की भावना से देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में गुरु घरों में माथा टेकने आते हैं, उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जाएं। शुक्रवार को सब-डिवीजन श्री आनंदपुर साहिब के मीटिंग हॉल में होला मोहल्ला के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि होला मोहल्ला के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पवित्र और ऐतिहासिक गुरुधाम के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। जिसकी तैयारी को लेकर यह बैठक हो रही है। उपायुक्त ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है।

श्री आनंदपुर साहिब में 11 सेक्टर और कीरतपुर साहिब में 3 सेक्टर होंगे। मेले के दौरान पुलिस स्टेशन श्री आनंदपुर साहिब में सिविल और पुलिस विभाग का एक संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस अवसर पर पूजा सियाल ग्रेवाल अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे), चंद्र ज्योति अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (वी) जसप्रीत सिंह एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब, अनमजोत कौर एसडीएम नंगल, सुखपाल सिंह एसडीएम मोरिंडा, अरविंदरपाल सिंह सोमल सहायक कमिश्नर जनरल, अजय सिंह डीएसपी, एक्सईएन हरजीत पाल सिंह, अवतार सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, विवेक दुरेजा और एक्सईएन, गुर सोहन सिंह रेडक्रॉस, संदीप कुमार तहसीलदार, ईशान चौधरी बीडीपीओ, रितु कपूर नायब तहसीलदार, हरबख्श सिंह कर्जा साधक अधिकारी, ईशान चौधरी बीडीपीओ, अमनदीप सिंह, जगमीत सिंह और बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App