4.51 करोड़ का आय-व्यय प्रस्तावित

By: Jan 17th, 2025 12:55 am

एपीएमसी ने 2025-26 के लिए किया प्रस्तावित, अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक
स्टाफ रिपोर्टर – हमीरपुर
कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) की त्रैमासिक बैठक दोसडक़ा स्थित समिति के कार्यालय परिसर में एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक की छमाही में प्राप्त 1,10,21,123 रुपये की आय और 71,89,554 रुपए के व्यय का अनुमोदन किया। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2,25,95,500 रुपए की आय और 2,25,84,200 रुपये का व्यय प्रस्तावित किया। समिति ने उप सब्जी मंडी जाहू में खाली पड़ी दुकानों, गोदाम और सामुदायिक भवन को अतिशीघ्र आवंटित करने का निर्णय लिया। उप सब्जी मंडी नादौन में नवनिर्मित बूथ और दुकानों के आवंटन को लेकर भी समिति के सदस्यों ने व्यापक चर्चा की।

अजय शर्मा ने समिति के सचिव को बूथ और दुकानों के बचे हुए कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाने तथा इनके आवंटन के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि सब्जी मंडी हमीरपुर और उप सब्जी मंडी नादौन में आवंटित लगभग 26 लाख रुपये के निर्माण कार्य मार्च से पहले पूरे हो जाने चाहिए। इस अवसर पर समिति की सचिव अरुणा शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार, जिला कृषि अधिकारी राजेश राणा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. अजय कुमार सिंह, समिति के उत्पादक सदस्य विजय बन्याल, रमेश चंद पराशर, केवल कृष्ण शर्मा, संतोष कुमार, दीप चंद, सुनील कुमार, व्यापारी सदस्य नीलम ठाकुर और अन्य सरकारी सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App