डोहलू नाला टोल प्लाजा का विरोध
कुल्लू में भारतीय किसान संघ ने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को सौंपा ज्ञापन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
मंगलवार को भारतीय किसान संघ जिला कुल्लू इकाई ने जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा के नेतृत्व में डोहलू नाला टोल-प्लाजा शुरू करने के विरोध में जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को ज्ञापन भेजा। जिला मुख्यालय में किसान संघ के प्रचार प्रमुख अशोक ठाकुर ने जारी ब्यान में कहा कि भारतीय किसान संघ टोल-प्लाजा की शुरू होने से किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान का पुरजोर विरोध करेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम अनुसार 60 किलोमीटर के अंदर दूसरा टोल प्लाजा नहीं हो सकता, जबकि डोहलू नाला टोल प्लाजा ढकोली टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर से कम है, इसलिए डोहलू नाला टोल- प्लाजा नियमों के खिलाफ है और बाढ़ के बाद रोड की स्थिति अभी भी सिंगल लेन की है। वहीं, संघ की हुई बैठक में जिला मंत्री रमेश ठाकुर ने जिला कार्यकारणी के विस्तारण की घोषणा की।
इसमें सीता को महिला प्रमुख, सह महिला प्रमुख कुशलता, विशाल मंहत को युवा प्रमुख, पर्यावरण एवं जल संरक्षण आयाम प्रमुख पवन, राजस्व प्रमुख प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने बेसहारा पशुओं से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने की प्रशासन से अपील की है। बैठक में करमचंद ठाकुर जैविक प्रमुख मंडी विपणन प्रमुख राजेश तनवर, अरुण ठाकुर कार्यालय मंत्री, कुल्लू खंड के अध्यक्ष पैने राम, मंत्री फतेह सिंह, दोतराम राणा उपाध्यक्ष पूर्ण चंद, युवा प्रमुख नगर खंड, भुंतर खंड अध्यक्ष, गैहर सिंह ठाकुर, मंत्री प्रेमजीत, रूपचंद उपाध्यक्ष भुंतर खंड प्रचार प्रमुख राजकुमार, हीरा माहसु, हीरा मणी, संतोष प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App