भू-माफियाओं के खिलाफ छिड़ेगा जन आंदोलन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालागढ़ इकाई ने जताया ऐतराज, सरकार के खिलाफ भी खोला मोर्चा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
नालागढ़ क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की ओर से खड्डों में किए जा रहे अवैध खनन को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय इकाई ने कड़ा ऐतराज जताया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सह सचिव कामरेड नरेश घई ने बताया कि नालागढ़ में आयोजित अहम बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता कामरेड के एस कौंडल ने की। बैठक में नालागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर नियंत्रण पाने में असफल रही हिमाचल प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया गया। उन्होंने बताया की पार्टी की ओर से पहले भी अवैध खनन पर रोक लगाने संबंधी प्रस्ताव हिमाचल की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार को प्रेषित किया गया था लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके चलते खनन में शामिल असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एक बार फिर अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित करके सरकार को प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि अब भी सरकार इस बाबत मूकदर्शक बनी रही तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सरकार और भू-माफियाओं के खिलाफ एक जन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की गई जिसके चलते देश की आम गरीब जनता बेशुमार महंगाई की मार झेलने को मजबूर है। देश का रुपया रसातल में धंसा जा रहा है तथा युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। बैठक में दिलीप राणा, रक्षपाल कौंडल, यशपाल, सुरेंद्र सिंह, महिमा सिंह, सरवन कुमार, सर्वजीत सिंह, जितेंद्र राणा, सीताराम, यादवेंद्र, नेत्र सिंह, रोशन लाल, रामू साहनी, दिलबाग सिंह, रामचंद्र सहनी, रामगोपाल, मोहनलाल ,सुरेंद्र पाल, सुच्चा सिंह,हरि सिंह ,सतबीर सिंह, किशन सिंह, चंद्र साहनी तथा मनोज सहित अन्य मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App