ब्लाइंड मोड़ पर मिरर लगाओ

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में बोले उपायुक्त आबिद हुसैन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सडक़ सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया इस वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है, जो विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है।
सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया, जिले में ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करें और उन्हें तुरंत सुधारें। एनएचएआई से इन ब्लैक स्पॉट्स की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा ब्लाइंड मोड पर मिरर लगाए जाएं, वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिल सके। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए कैमरे लगाए हैं। एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सडक़ पर जरूरतमंदों की सहायता करने वाले को सम्मान
उपायुक्त ने कहा कि सडक़ पर जरूरतमंदों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अन्य लोगों को प्रेरित करना और समाज में सकारात्मकता को बढ़ावा देना है। सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App