Ration Card e-KYC : घर पर होगी ई-केवाईसी, खाद्य आपूर्ति विभाग ने किसे दी बड़ी राहत, जानिए
प्रदेशभर में अभी भी दो लाख पांच हजार राशन कार्ड हैं ब्लॉक
ई-केवाईसी करवाने के बाद 60 हजार राशन कार्ड हुए अन ब्लॉक
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश में बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों की घर पर ई-केवाईसी की जाएगी। इसके लिए डिपो संचालक घर-घर जाकर दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों की ई-केवाईसी करेंगे। राशन डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी न होने से राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं। प्रदेश में राशन कार्डों की ई-केवाईसी न होने से प्रदेशभर में करीब 2.5 लाख राशनकार्डों अभी ब्लॉक हैं। प्रदेश में बीते दिनों में ई-केवाईसी करवाने के बाद 60 हजार राशन कार्ड अन ब्लॉक किए गए हैं।
प्रदेश में ऐसे परिवारों के राशन कार्डों को भी ब्लॉक किया गया है, जिनके परिवार में दिव्यांग और चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग सदस्य हैं, इसके चलते भी लोगों को ई-केवाईसी करवाने में परेशानी आ रही है। प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब बड़ी राहत दी हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी अब घर पर ही होगी, इसका जिम्मा विभाग ने संबंधित फूड इंस्पेक्टर को सौंपा हैं। प्रदेश भर में अभी तक 2.5 लाख से अधिक राशन कार्ड अस्थाई तौर पर ब्लॉक हैं। ऐसे में अब राशन कार्ड की संख्या अब घटकर साड़े 17 लाख के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19.65 लाख के करीब हैं, जिसमें 2.5 लाख राशन कार्ड ब्लॉक हैं। ई-केवाईसी का उद्देश्य केवल वास्तविक परिवारों को ही सस्ते राशन की सुविधा का लाभ देना है। उधर, खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि प्रदेश में दिव्यांग और बुजुर्गों की घर घर जाकर ई केवाईसी कराई जाएगी, जिसके लिए संबंधित इंस्पेक्टर को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि डिपो संचालक घर-घर जाकर दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों की ई-केवाईसी करेंगे।
-अमन वर्मा
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App