रेलवे में खिलाडिय़ों के लिए भर्ती इस डेट तक करें अप्लाई

By: Jan 11th, 2025 10:30 pm

नई दिल्ली। खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए रेलवे में नई भर्ती आ गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने साउथ सेंट्रल रेलवे में स्पोट्र्स कोटे के तहत भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए चार जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया चालू है। रेलवे स्पोट्र्सपर्सन की इस भर्ती में अभ्यर्थी आखिरी तारीख तीन फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे स्पोट्र्सकोटे की यह भर्ती ग्रुप सी पदों पर अलग-अलग डिवीजन के लिए है।

इसमें महिला/पुरुष एथलेटिक्स, शटल बैडमिंटन, बास्केट बॉल, साइकिलिंग, कबड्डी आदि खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग रिक्तियां हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआईटी या समकक्ष योग्यता ग्रेड पे-1800/- रुपए के लिए निर्धारित की गई है। वहीं ग्रेड पे 1900/2000 रुपए के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों के पास खेल संबंधित क्वालिफेकशन भी होनी चाहिए। उम्मीदवारों का कैटेगिरी ए, बी, सी इंटरनेशनल चैंपियनशिप/इवेंट्स में भाग लिया होना जरूरी है। कैटेगिरी ए में ओलंपिक गेम्स (सीनियर), कैटेगिरी बी में वल्र्ड कप, वल्र्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, यूथ ओलंपिक, डेविस कम, थोमस/ऊबर कप है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App