जेईई मेन्स सेशन-2 को रजिस्ट्रेशन शुरू, कब है लास्ट डेट, जानिए

By: Jan 31st, 2025 9:33 pm

24 तक भरें एप्लिकेशन फॉर्म, पहली अप्रैल से परीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। जेईई मेन्स प्रोस्पेक्टस में दिए गए शेड्यूल के मुतबिक अभ्यर्थी 31 जनवरी से 24 फरवरी रात नौ बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे। एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 24 फरवरी रात 11:50 बजे तक कर सकेंगे। परीक्षा का संभावित समय पहली से आठ अप्रैल के बीच बताया गया है। एग्जाम सिटी मार्च के दूसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले जारी होंगे। रिजल्ट 17 अप्रैल को आएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी। जेईई मेन्स परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन्स परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा, जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी माक्र्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे। जेईई मेन्स में तीन पेपर होते हैं। इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स होता है। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 90 क्वेश्चन होते हैं। सभी के 30-30 सवाल होते हैं। पेपर-ए में हर विषय में 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जबकि पेपर बी में 10 न्यूमेरिकल क्वेश्चन होते हैं। अब नए पैटर्न के तहत सेक्शन बी में 10 से घटकर पांच सवाल होंगे और सभी क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। जेईई मेन्स पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

जेईई मेन्स सेशन-1 की आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार

जल्द ही जेईई मेन्स सेशन-1 की आंसर-की जारी होगी। आपत्ति के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपए की फीस ली जाएगी, जो नॉन-रिफंडेबल होगी। आंसर-की जारी होने के बाद इसे दो से तीन दिनों तक देखा जा सकेगा। प्रोस्पेक्टस के मुताबिक जेईई मेन्स के पहले सत्र का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App