हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में मनाया गणतंत्र दिवस

By: Jan 25th, 2025 12:55 am

पहली से पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लिया भाग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो – हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर ने 24 जनवरी को स्कूल के सभागार में गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस और राज्य स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बालवाटिका 2, बालवाटिका 3, कक्षा पहली से पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार शर्मा के साथ-साथ अकादमिक समन्वयक कंचन लखनपाल और मनीषा मारवाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दिन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में कुमारी शैवी, जाह्नवी ने राज्य स्थापना दिवस पर अक्षय ने मतदाता दिवस पर और क्षितिज, आव्या ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे।

अध्यापकों और छात्रों ने मतदाता दिवस की शपथ भी ली। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण देशभक्ति गीत से हुई। नन्हे.मुन्ने छात्रों ने अपने नृत्य प्रदर्शन से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। कक्षा तीसरी से पाँचवीं के छात्रों ने एक ऊर्जावान और रंगारंग देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। बालवाटिका के सबसे छोटे कलाकारों ने भी अपने जीवंत और भावपूर्णदेशभक्तिनृत्य से दर्शकों का मन मोह लियाए और अपनी देशभक्ति को सबसे मनमोहक तरीके से प्रदर्शित किया।पूरे समारोह का संचालन अंजना शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने समग्र गतिविधि प्रभारी के रूप में कार्य किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App