ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान

संजीप गोयनका ने जताया भरोसा; विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया जबरदस्त लीडर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पंत को कप्तान बनाने की घोषणा सोमवार को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने की। पंत को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं। गोयनका ने पंत पर भरोसा जताने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि पंत में एक जबरदस्त लीडर हैं। वह आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं। गोयनका कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने जब पंत को रिलीज किया, तभी से उनकी नजर विकेटकीपर पर थी। उन्होंने कहा कि वह पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे।
डीसी ने नीलामी में पंत को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन लखनऊ ने अंत तक हार नहीं मानी। गोयनका ने कहा, मुझे पंत में एक जन्मजात लीडर दिखता है। मेरे नजरिए में वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा। इस दौरान गोयनका ने भविष्यवाणी भी कर डाली है। उन्होंने कहा, लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में सिर्फ माही और रोहित का जिक्र करते हैं, लेकिन लिखकर रख लीजिए 10-12 साल बाद लिस्ट में माही, रोहित और ऋषभ पंत होंगे।
रिटेन न करने पर छोड़ा केकेआर का साथ
श्रेयस अय्यर ने बताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनका नाता लैक ऑफ कम्यूनिकेशन के कारण टूटा। श्रेयस ने माना कि उन्हें निश्चित रूप से लगा कि केकेआर उन्हें रिटेन कर लेगी, खासकर तब जब फ्रेंचाइजी ने सीजन खत्म होने के ठीक बाद उन्हें रिटेन करने की बात की थी। हालांकि, रिटेंशन से पहले केकेआर की ओर से कोई प्रयास न किए जाने से वह हैरान रह गए, जिसके कारण आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App