बारिश से दलदल बना रोड

एनएच के काम के चलते अवाहदेवी-हमीरपुर सडक़ पर सफर करना जोखिम भरा
निजी संवाददाता- अवाहदेवी
एनएच निर्माणाधीन कार्य के तहत पडऩे वाले अवाहदेवी -हमीरपुर मार्ग पूरी तरह कीचड़ में तबदील हो चुका है। गुरु वार सुबह हुई बारिश व बूंदाबांदी के दौरान इस सडक़ मार्ग में कीचड़ से फि सलन और बढ़ गई है। जिस कारण दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में समस्याएं पेश आ रही है । गौर है कि इस सडक़ मार्ग को शुरू हुए तीन वर्ष का समय हो चुका है । लेकिन कछुआ गति से हो रहे निर्माण की वजह से राहगीरों, आम जनता, स्थानीय रिहायशी लोगों को भी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । उक्त लोगों ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस सडक़ का निर्माणकार्य बरसात से पहले कंप्लीट पूरा नहीं हुआ, तो केंद्रीय सडक़ मंत्रालय को इस समस्या बारे अवगत कराया जाएगा ।
वहीं एन एच -3 निर्माण कार्य के रखरखाव व समस्याओं के बारे में कई बार स्थानीय लोग संबंधित प्रशासन से सरकार को ज्ञापन भेज चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । फि र भी अभी तक इस सडक़ का कार्य पूरा नहीं हुआ है तथा नालियों का काम, ड्रेनिंग सिस्टम का कार्य इत्यादि अधूरा पड़ा है, तो कोई जगह सडक़ किनारे लगे डंगो में गुणवत्ता न होने के कारण गिर चुके हैं तो कहीं सडक़ किनारे रखा सामान खराब हो रहा है व मशीनरी खराब हो रही है। यही नहीं निर्माणाधीन के कार्य के चलते व बार-बार हो रही खुदाई की वजह से दूरसंचार लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App