Robotic Surgery: टीएमसी और शिमला के चमियाणा अस्पताल में होगी रोबोटिक सर्जरी

By: Jan 25th, 2025 12:01 am

सीएम सुक्खू ने मंत्रिमंडल की बैठक में 56 करोड़ किए मंजूर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एम्स दिल्ली की तर्ज पर डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा और अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा (शिमला) में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने तहत रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए 56 करोड़ रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की। इन दोनों जगह रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से लोगों को यूरोलॉजी, सामान्य सर्जरी, स्त्री रोग, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और गैस्ट्रो सर्जरी में उन्नत सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कांगड़ा और शिमला के साथ आसपास के जिलों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

रोग के निदान में रोबोटिक सर्जरी से सटीकता, उपचार उपरांत शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों के कारण संक्रमण जोखिम कम होता है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में यह नवाचार पहल हिमाचल प्रदेश के लोगों तक नवीनतम चिकित्सा तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और चमियाणा स्वास्थ्य संस्थान प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभरेंगे और इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।

रोहड़ू के सीमा कालेज का नाम राजा वीरभद्र सिंह पर

कैबिनेट ने रोहड़ू के सीमा डिग्री कालेज का नाम राजा वीरभद्र महाविद्यालय रखने को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीते दिनों रोहड़ू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की थी। जीजीएसएसएस खेल छात्रावास (कन्या) जुब्बल का नाम ठाकुर रामलाल जीजीएसएसएस खेल छात्रावास (कन्या) रखने को भी कैबिनेट मेंंं मंजूरी दी गई। जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं मंत्री रोहित ठाकुर के दादा ठाकुर रामलाल भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अलावा ऊना जिला के राजकीय महाविद्यालय खड्ड का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड रखने को भी मंजूरी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App