Rohit Sharma : चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा

बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में बुमराह को अगला कप्तान बनाने पर भी चर्चा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
रोहित शर्मा 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की अचीवमेंट को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया गया है। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, हैड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल पूछे गए। साथ ही भारतीय टेस्ट व वनडे टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर भी चर्चा हुई। इस पर रोहित ने शर्मा ने बीसीसीआई को अपना फैसला बताया। बैठक में रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगले कुछ महीने तक कप्तान रहेंगे और तब तक बोर्ड भविष्य का कप्तान चुन सकता है। रोहित ने कहा कि बोर्ड जिसे भी कप्तान चुनेगा, उसे उनका पूरा समर्थन रहेगा। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के नाम पर चर्चा हुई तो एक सदस्य ने कहा कि वह उपयुक्त विकल्प हैं, लेकिन क्या वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी कर पाएंगे?
आईपीएल के बाद मिलेगा नया कप्तान
रोहित चैंपियंस ट्रॉफी तक वनडे टीम के कप्तान रहेंगे। इसके बाद आईपीएल होना है। इस दौरान ही भविष्य के कप्तान पर कुछ निर्णय हो सकता है। बता दें कि रोहित शर्मा ने टी-20 वल्र्ड कप 2024 जीतने के बाद ही इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन पर चर्चा
समीक्षा बैठक में भारतीय टीम की हार के साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही फिटनेस को लेकर और भी गंभीरता बरतने की बात हुई। बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों को उपलब्धता के आधार पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रदेश की टीम में भाग लेना होगा।
घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी
बैठक में तय हुआ है कि अगर राष्ट्रीय स्तर का कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तभी नहीं खेलेगा, जब तक फिजियो की रिपोर्ट के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की उसे अनुमति होगी। अगर ये लोग कहते हैं कि वर्कलोड के कारण उस खिलाड़ी को नहीं खेलना है, तभी उसे छूट मिलेगी। फिलहाल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित के खेलने की संभावना कम ही दिख रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App