हिमाचल कलिंगा कप में उपविजेता, गुजरात में फाइनल, हरियाणा से 77-72 अंक के मामूली अंतर से मात
गुजरात में फाइनल, हरियाणा से 77-72 अंक के मामूली अंतर से मात
नगर संवाददाता— धर्मशाला
गुजरात के भावनगर में खेली गई 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के कलिंगा कप फाइनल में पहली बार पहुंची हिमाचल की बास्केटबॉल टीम उपविजेता रही। सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के कलिंगा कप फाइनल में हिमाचल की टीम को हरियाणा से 77-72 के छोटे मार्जन से हार का सामना करना पड़ा। बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच कुलदीप ठाकुर ने बताया कि करीब बीस साल बाद हिमाचल की टीम सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के कलिंगा कप के फाइनल में पहुंची।
कोच ने बताया कि इससे पहले हिमाचल की बास्केटबॉल टीम ने सेमीफइनल में महाराष्ट्र की टीम को 82-76 से शिकस्त दी थी। हिमाचल ने आंध्रप्रदेश को 68-48 और छत्तीसगढ़ की टीम को 88-76 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। हिमाचल की आरे से अभय ने 15, देवेंद्र और विक्रम ने 14 अंक, सुशांत- अतुल ने 12 व टीम के कप्तान सौरव बग्गा 14 ने अंक प्राप्त किए। 12 सदस्यों की टीम में सौरव बग्गा कप्तान, विक्रम, सुशांत, अभय, अतुल, सूर्यांश, अभिषेक, आयुष, वीरेंद्र, अभिषेक चौहान, अभिनव व देवेंद्र शामिल हैं। मुख्य कोच की भूमिका में कुलदीप ठाकुर व सहायक कोच कुनाल शर्मा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App