छात्राओं को दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

By: Jan 24th, 2025 12:55 am

ददाहू में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में किशोरियों के लिए शिविर का किया आयोजन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पुलिस विभाग की सहायता से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौलावालाभूड़ तथा उच्च कन्या पाठशाला ददाहू में 22 से 24 जनवरी तक किशोरियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की दसवीं से 12वीं कक्षा की छात्राएं आत्मरक्षा संबंधी तकनीकियों की जानकारी प्राप्त कर आत्मरक्षा हेतु आत्मनिर्भर होने के लिए अग्रसर है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लड़कियां आत्मरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सीख रही हैं और उसका अभ्यास भी कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में सहायक उप-पुलिस अधीक्षक करनैल सिंह, आरक्षी राहुल राणा व संजीव द्वारा प्रतिभागियों को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वृत्त पर्यवेक्षक वीर सिंह तथा जाहिदा बानों ने प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब में किया गया। जिसके माध्यम से 48 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App