सुबह उठते ही सफेद दिखा शिमला

जिला में बर्फबारी के बाद 50 रूट प्रभावित, 15 से ज्यादा बसें फंसी
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला में बुधवार रात को ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई है। वहीं, शिमला में गुरुवार दिनभर ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग कुफरी और फागू के बीच हुई बर्फबारी के कारण ठियोग में दूध ब्रेड ले जाने वाली गाडिय़ां ठियोग नहीं पहुंच पाई। दूध और दैनिक उपभोग की गाडिय़ां नहीं पहुंची।ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर सहित चौपाल के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही थम गई। वहीं, एचआरटीसी की सेवाएं भी ऊपरी शिमला के लिए प्रभावित हुई है। एचआरटीसी प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में करीब 50 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए है। वहीं, 15 से ज्यादा बसें फंस गई हैं। हालांकि दिनभर ऊपरी शिमला के लिए सडक़ों की बहाली का काम चलता रहा। चौपाल और रोहड़ू के लिए भी दिन भर सडक़ बहाली का काम चलता रहा। शिमला जिला में यातायात को सुचारु करने के लिए शिमला जिला प्रशासन और पुलिस बल के जवान लगातार जुटे हुए हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि जिला के भीतर ज्यादातर हिस्सों में यातायात सुचारू कर दिया गया है। हालांकि अभी मौसम खराब है। ऐसे में सडक़ों पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है। इसके साथ ही शिमला एसपी ने लोगों से सुबह और शाम के वक्त एहतियात बरतने की अपील की है। जिला में बर्फबारी से निपटने के लिए पुलिस थानों की फोर्स के अलावा 22 होमगार्ड जवान और 10 फोर वाई फोर गाडियां लगाई गई है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि बीती रात से जिला शिमला के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है। जिला शिमला के कुफरी, नारकंडा, फागू और चंबी खिडक़ी में बर्फबारी के चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन अब बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और यातायात को सुचारू कर दिया गया है। दोपहर बाद तक जिला शिमला में डोडरा क्वार को छोडक़र सभी क्षेत्र के लिए यातायात सुचारू हो गया है। हालांकि प्रदेश में भी मौसम खराब बना हुआ है, ऐसे में इस पर भी जिला प्रशासन और पुलिस बल की नजर बनी हुई है। इस दौरान एसपी संजीव गांधी ने लोगों से सुबह और शाम के वक्त यात्रा के लिए एहतियात बरतने की अपील की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App