बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में उपहारों की बौछार… किसी को स्कूटी तो किसी को कार

होटल बुड्ढा मल कैसल में किया द ग्रेट बुड्ढा मल ज्वेलर्स फेस्टिवल का समापन, विश्वास रखने के लिए चेयरमैन सतीश करवाल ने सभी विजेताओं को कहा थैंक्स
आदित्य सलूजा – पालमपुर
बुड्ढा मल ज्वेलर्स ने इस बार पालमपुर स्थित अपने होटल में दा ग्रेट बुड्ढा मल फेस्टिवल का समापन ग्राहकों को उपहार भेंट करके किया। जसूर की लवलेश कुमारी और धर्मशाला सिद्धबाड़ी के देवेंद्र गुरुंग ने जीती मारुति की ऑल्टो के-10 कारें। कार जीतने वाले ग्राहक का कहना है कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स के बारे में बहुत सुना था, जब पहली बार हम शोरूम में आए, तो यहां मुझे जो शोरूम के मालिक हैं, उनका और उनके स्टाफ का स्वभाव बहुत अच्छा लगा, उनके बात करने का ढंग हो या ज्वेलरी दिखाने का तरीका, दोनों ही हमें बहुत अच्छे लगे। उन्होंने बताया कि बुड्ढा मल पालमपुर में जितनी वैरायटी तथा डिजाइन के आभूषण मिलते हैं, उतने शायद ही हिमाचल के किसी अन्य शोरूम में मिलते होंगे।
एलईडी पाने वाले ग्राहकों में ओम राज, बलजीत चंद, कुलदीप सिंह, रवि, अनिल कुमार, नवीन कायस्था, शिवांश, बलवंत सिंह, वंदना कटोच, मुकेश गुप्ता, अंतरिक्ष गुलेरिया, अशोक कुमार, एनडी शर्मा, अरविंद शर्मा, आरती गुप्ता और कृतिका। स्मार्ट फोन पाने वाले ग्राहक ऊषा कुमारी, शेर सिंह वर्मा, किशोरी लाल, कनिका जम्वाल, रंजीत सिंह, प्रीतम चंद, अंकित शृंगारी, जगदीश चंद, तिलक किशोरी और दीक्षा। माइक्रोवेव पाने वाले ग्राहक नवीन कुमार, कुलदीप चंद, चंदन, शिवांगी, साही, सुलक्षणा शर्मा, अजय कुमार, हरभजन सिंह, श्वेता, रघुवीर सिंह व अनुराधा सूद। जूसर जीतने वाले ग्राहक शालिनी कटोच, गोपाल कृष्ण सूद, बच्चन राणा, चंदेल सिंह, वरिंद्र कुमार, पंकज चौधरी, दिनेश राणा, विजय कुमार, प्रमिला राणा, अशोक कुमार गुलेरिया। बुड्ढा मल ज्वेलर्स के चेयरमैन सतीश करवाल, उनकी धर्मपत्नी सरोज करवाल और एमडी मानिक करवाल ने कार्यक्रम में आने वाले सभी विजेताओं का बुड्ढा मल परिवार पर अपना अटूट विश्वास रखने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया । एचडीएम
दूसरा उपहार चार ग्राहकों को शानदार स्कूटी
द ग्रेट बुड्ढा मल ज्वेलर्स फेस्टिवल में दूसरा उपहार पाने वाले ग्राहक एक नहीं, बल्कि चार थे। आपको बता दें कि इस वर्ष दूसरा उपहार रखा गया था चार शानदार स्कूटी, जिनके विजेतारहे हैं बरोह निवासी चमन लाल, नगरोटा सूरियां के निवासी शिव कुमार, नयनादेवी निवासी सुरेश कुमार, नगरोटा बगवां निवासी निधि सोनी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App