सिड्डू-गर्म कपड़े बनाकर बेचने का व्यवसाय कर रही महिलाएं

By: Jan 24th, 2025 12:54 am

पांवटा साहिब में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में महिलाओं को व्यवसाय से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
महिलाओं को व्यवसाय से जोडक़र उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय आजीविका मिशन का असर देखने को मिल रहा है। इसके तहत मिशन से जुडक़र महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। पांवटा साहिब के भुंगरनी पंचायत की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेकर पिछले एक साल से हिमाचल की लोकप्रिय डिश सिड्डू व गर्म कपड़े बनाकर उसे बेचने का व्यवसाय कर रही हैं। इस व्यवसाय से जुड़ी भुंगरनी पंचायत की महिलाओं ने बताया कि वह पिछले एक साल से गुरुद्वारा पांवटा साहिब के सामने अपना स्टॉल लगा रही हैं तथा पैसे कमा रही हैं। वह मीठे व नमकीन सिड्डू 80 रुपए में बेचती हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह ऊनी कपड़े बनाकर भी बेच रही हैं, जिसे लोग खरीद रहे हैं। बता दें कि महिलाओं के हाथों से बने ऊनी कपड़े की डिमांड आसपास के इलाकों में काफी बढ़ी है। यहां महिलाएं बड़ी मात्रा में सांचों का इस्तेमाल करके डिजाइन के ऊनी कपड़े तैयार करती हैं और उसे बेचती हैं। इसके अलए महिलाएं कच्चा माल स्थानीय बाजार से खरीदती हैं। समूह की महिलाओं की मानें तो इस व्यवसाय के लिए उन्हें शासन से सहयोग राशि प्राप्त हुई। ऊनी कपड़े बनाने का व्यवसाय शुरू किया, जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। भुंगरनी पंचायत की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पांवटा साहिब गुरुद्वारे के बाहर स्टॉल लगाकर अपनी आजीविका चला रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App