MSP पर SKM और आंदोलनकारी किसान साथ-साथ, अब दिल्ली घेरने की बनाएंगे रणनीति

By: Jan 14th, 2025 12:08 am

अब दिल्ली घेरने की रणनीति बनाएंगे, एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर रोक

49 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत और भी खराब

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का साथ मिल गया है। इस आंदोलन को लेकर सोमवार को पटियाला के पातड़ा में चार घंटे तक मीटिंग हुई। इसमें शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और एसकेएम के नेता शामिल रहे। मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि मीटिंग में तय हुआ है कि 18 जनवरी को दोबारा से मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही मीटिंग में चर्चा हुई है कि इस आंदोलन को आगे कैसे लेकर जाना चाहिए और कैसे सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। किसान नेताओं ने कहा कि हम तीन फोरमों के नेता एकमंच पर हैं। यह बड़ी पॉजिटिव चीज है।

इसके साथ ही किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि कोई साथी एक-दूसरे पर टिका टिप्पणी नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ, फसलों पर एमएसपी की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे सोमवार को 49 दिन हो गए। उनके डाक्टरों ने बताया है कि अब डल्लेवाल का मांस सिकुडऩा शुरू हो गया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है। डाक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। पहले ही उन्हें बोलने में दिक्कत आ रही थी। अब उनका शरीर सिकुडऩा शुरू हो गया है। उनका शरीर खुद को ही खा रहा है। इसकी भरपाई दोबारा नहीं होगी। हालांकि, सरकारी व निजी डाक्टरों की टीम उन पर नजर रखे हुए हैं। पंजाब सरकार की ओर से धरनास्थल के पास ही एक अस्थायी अस्पताल और एंबुलेंस तैनात की हुई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, डल्लेवाल मेडिकल सुविधा नहीं ले रहे हैं। केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App