मनाली-दारचा रोड पर दौड़ सकेंगी छोटी गाडिय़ां

By: Jan 7th, 2025 12:11 am

उपायुक्त राहुल कुमार ने पर्यटकों को फोर बाई फोर या चेन लगे वाहनों के इस्तेमाल की दी सलाह

जिला संवाददाता-केलांग
मनाली से दारचा सुमदो से लोसर व तांदी से कडू नाला मार्ग हल्के वाहनों के यातायात के लिए खुले हैं यह जानकारी उपायुक्त लाहुल-स्पिति राहुल कुमार ने सोमवार को जिला में सुबह हुए हल्के हिमपात के बाद जिला के अन्य अधिकारियों सहित सडक़ों व कानून व्यवस्था यातायात संचालन का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने पर्यटकों व आमजनता से आग्रह किया है कि बर्फबारी के कारण सडक़ों पर फिस्लन की सभंावना बनी रहती है इसलिए दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन धीरे चलांए तथा फोर वाई फोर वाहनों के प्रयोग को प्राथमिकता दें या वाहनों में चेन लगाकर ही यात्रा करें तथा उन्होंने कहा कि रात के समय एहितियातन वाहन ना चलांए क्योंकि ब्लैक आई जमने कें कारण रात को बाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर जाम लगने कि स्थिति में घबराएं नहीं और यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने बताया कि अटल टनल, कोकसर व सिस्सु में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, पर्यटक व आमजन किसी भी मदद के लिए पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुआ बताया कि जिला में गत सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद आज तक लोक निमार्ण विभाग द्वारा लाहौल उपमंडल के कुल 134 संपर्क मार्गो मे से 90 संपर्क मार्गो को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और शेष मार्गो को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि बेहद सर्द मौसम होने के बावजूद पूरे जिला में बिजली विभाग द्वारा इलैक्ट्रीसिटी सप्लाई को सुचारू बनाया गया है लाहौल उपमंडल के सभी 202 ट्रास्फार्मर कार्यशील हैं। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद 192 पेयजल योजनाओं के माध्यम से आमजन मानस के लिए रोजाना पेयजल की निर्वाध आपूर्ती को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App