बर्फबारी…सोलंग में रोकी गाडिय़ां

मनाली प्रशासन ने सुबह सात से 11 बजे तक लगाई पाबंदी, सोलंगनाला तक मात्र फोर बाई फोर गाडिय़ां भेजी
निजी संवाददाता-मनाली
अटल टनल की ओर हिमपात होता देख मनाली प्रशासन ने रविवार सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक सभी वाहनों को सोलंग में रोक दिया। 11 बजे के बाद हालात सामान्य हुए तो प्रशासन ने फोर बाई फोर वाहनो को सोलंग नाला से आगे जाने की अनुमति दे दी। हालांकि अधिकतर पर्यटकों ने सोलंग नाला, फातरु, धुंधी, अंजनी महादेव व कोठी में ही बर्फ के फाहों का आनंद लिया, लेकिन कुछ एक पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में अटल टनल रोहतांग सहित हामटा पर्यटन स्थल भी जा पहुंचे।
रविवार को पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले सभी पर्यटकों ने ताजा हिमपात का आनंद उठाया। उन्होंने सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक जगह जगह बर्फ की खेलों का भी आनंद उठाया। मनाली डीएसपी केड़ी शर्मा ने बताया कि सुबह हिमपात होता देख सभी पर्यटकों को सोलंगनाला में रोक दिया। 11 बजे हालात सामान्य होने पर फोर बाई फोर वाहनों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति दी गई। हिमाचल के तमाम पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं।
कहीं धूप, तो कहीं छाए रहे बादल
बता दें रविवार सुबह चार बजे लाहुल व मनाली के उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में हिमपात शरू हो गया। दर्रों सहित अटल टनल, धुंधी, गुलाबा, सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा व हामटा में हिमापत हुआ जबकि ग्रामीण क्षेत्र सोलंग, कोठी, पलचान, कुलंग मझाच में बर्फ के फाहे गिरे। रविवार दोपहर बाद धूप निकली लेकिन दोपहर तीन बजे बाद फिर से बादलों ने डेरा डाल दिया। हिमपात होने से सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रही, लेकिन केलंग मनाली, केलंग दारचा व केलंग उदयपुर मार्ग में फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि फोर बाई फोर वाहनों के लिए सभी सडक़ें बहाल है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App