खेल विभाग जारी करेगा नई एसओपी

By: Jan 21st, 2025 11:12 pm

पारदर्शिता लाने के लिए चयन से लेकर ट्रायल की होगी वीडियोग्राफी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए अब ट्रायल से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग नई एसओपी जारी करेगा। इसके लिए नए सिरे से एसओपी बनेगी। दरअसल विभाग में सिलेक्शन और ट्रायल में शिकायतों के चलते अब नए सिरे से एसओपी तैयार करने का फैसला किया है। इसमें देखा जाएगा कि खेलों के लिए नियम क्या होने चाहिए। इसमें कौन से स्तर की कमेटी सिलेक्शन ट्रायल में मौजूद रहेगी। पूरे ट्रायल की वीडियोग्राफी किस तरह की होगी, ये सभी बाते एसओपी में शामिल होगी।

वेबसाइट पर एसओपी जारी की जाएगी।  अधिकतर खेलों में खिलाडिय़ों पर एसोसिएशन की नियमावली ही लागू होती है। अब जो एसओपी जारी की जाएगी उसमें एसोसिएशन और खिलाड़ी दोनों ही दायरे में आएंगे।

वालीबॉल के ट्रायल पर उठाए थे सवाल

इससे पहले इंदिरा गांधी खेल परिसर में वालीबॉल के ट्रायल में भी सवाल खड़े हो गए थे। जब पूरे मामले की जांच हुई तो ट्रायल को रद्द करना पड़ा था। उसके बाद दोबारा से एडहॉक कमेटी ने अंतराराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल करवाए थे। भविष्य में इस तरह की शिकायतें न आए इसके लिए विभाग ने एसओपी तैयार करने का फैसला लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App