ऊना में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर प्रदेश का टेलेंट

By: Jan 10th, 2025 9:37 pm

‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 के दूसरे सेमीफाइनल में बिलासपुर-सोलन-पांवटा साहिब- हमीरपुर-सरकाघाट-रामपुर की प्रतिभा परखी

जतिंद्र कंवर— ऊना

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में प्रदेश भर के ऑडिशन से चुनकर आए प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया। ‘डांस हिमाचल डांस’ इवेंट के लीड स्पांसर गोयल मोटर्स, पावर्ड बाय अरनी विश्वविद्यालय व को पावर्ड बाय मुरानी लाल मैमोरियल नर्सिंग संस्थान सोलन हंैं। ‘डांस हिमाचल डांस’ सेमीफानइल के दूसरे दिन एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यकम की शोभा बढ़ाई। दूसरे दिन बिलासपुर, सोलन, सिरमौर के पांवटा साहिब, हमीरपुर, मंडी के सरकाघाट, शिमला के रामपुर से प्रतिभागियों ने प्रतिभा का जौहर दिखाया।

250 से अधिक प्रतिभागी बच्चों ने सीनियर, जूनियर व सबजूनियर ग्रुप में एकल व समूह नृत्य में एक से बढक़र एक सुंदर प्रस्तुतियां दीं और फाइनल के लिए दावेदारी पेश की। प्रतिभागियों ने भागंड़ा, कथक, पापिंग, हिपहाप, कंटेम्परेरी, लाईटफीट व अन्य डांस प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन मंच मुहैया करवा रहा है। उन्होंने ‘डांस हिमाचल डांस’ इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट में भाग लेने से बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। निर्णायक मंडल में नितीश धीमान व सूरज ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा। वहीं एंकर जगजीत ने प्रभावशाली ढंग से स्टेज का संचालन किया। (एचडीएम)

मंच पर इनका धमाल

‘डीएचडी’ के दूसरे सेमीफाइनल में हमीरपुर से अक्षिता, कनिष्का, दिव्यांशी, बॉबी चिल्ड्रन एकैडमी ने ग्रुप डांस, शगुन राणा, हिमांशी, मनवीर, दीवा डांसर्स ग्रुप डांस, बीट ब्रेकर्स ग्रुप डांस, अनायरा शर्मा, निरंजनी, कृतिका, साक्षी पठानिया, अक्षिता शर्मा, अराध्या भारद्वाज, सात्विक ठाकुर, फस्र्ट ग्रो डांस ग्रुप डांस, बिलासपुर से कृतिका, रचिता पटियाल, अराध्या, नायरा ठाकुर, कनिष्का ठाकुर, इशा, सोनाक्षी, तनिष्का ठाकुर, मुस्कान, सुनीता, अहावया, वंशिका गौतम, मानवी, वैष्णवी कश्यप, डीडीसी ग्रुप डांस, सुनीता व मुस्कान, रेणुका ठाकुर, कुंजल, अंजली, वैष्णवी ठाकुर, राचल, मन्नत ठाकुर, नायरा, शिवांग ग्रुप डांस, सरकाघाट से कोमल भारद्वाज, नायरा ठाकुर, सृजनी दास, दिव्या ठाकुर, मोनाल, पांवटा साहिब से योगिता ठाकुर, मानसी, शनाया ठाकुर, शिवन्या ठाकुर, अंश शर्मा, सानवी धीमान, शिवन्या पठानिया, राहुल त्यागी, आर्यन ठाकुर, वैजवाल, नरंश, आरडीसी क््रयू ग्रुप डांस, मोहन छेतरी, प्रकाश, नगरोटा से लॉरेंस पब्लिक स्कूल, अर्शिया, प्रबल, शुभम चौधरी, सोलन से मायरा, अनवी, श्रेया, हीजा, माही, सुहानी, दिव्यांश, नेहा, प्रांशु, पायल, नृत्या ग्रुप का ग्रुप डांस, निखिल, रोहित, आयुष्मान, किशोर, विकास, नेहा, परी, नैंसी ठाकुर, सक्षम ठाकुर, दिव्यांश गोयल, प्रिंयाशी वर्मा, लवन्या छावरा, गुंजन, सिम्मी, रीतिका मेहता, अर्शिया, शिक्षा राव, तमन्ना, अपूर्वा, इशिता, मिष्तिा ने शानदार प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App