10 अप्रैल को आ रही है एक्शन से भरपूर सनी देओल की जाट

By: Jan 24th, 2025 11:13 am

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर फिल्म जाट 10 अप्रैल को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुष्पा 2 के साथ वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व 12,500 स्क्रीनों पर प्रीमियर के साथ जाट के टीजऱ ने पहले ही वर्ष के सबसे विस्फोटक एक्शन ड्रामा का वादा करते हुए फिल्म का मंच तैयार कर दिया है।

अपने दमदार अभिनय और लार्जर दैन लाइफ एक्शन दृश्यों के लिए जाने जाने वाले सनी देओल फिर साबित किया कि वह भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो में शामिल हैं। गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री निर्मित, फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे भी हैं, जिनकी उपस्थिति हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एक रोमांचक कहानी का वादा करती हैं।

फिल्म जाट का संगीत थमन एस का है, सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी, संपादन नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन का काम अविनाश कोल्ला ने संभाला है। अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट के कोरियोग्राफ किए गए एक्शन दृश्य रोमांचकारी होने और दर्शकों को बांधे रखने का वादा करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App