IND vs ENG : सूर्या का वार; संजु करेंगे प्रहार, इंग्लैंड के खिलाफ पहला ट्वेंटी-20 आज

एजेंसियां— कोलकाता
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सीरीज में आगाज़ करे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ खिलाडिय़ों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टी-20 सीरीज में खेलने वाले कुछ प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में मामला पूरी तरह से फिट दिख रहा है, लेकिन मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथापच्ची करना पड़ सकता है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर धुआंधार बैटिंग करने वाले तिलक वर्मा का मैदान पर उतरना तय है। तिलक का हालिया फॉर्म इस इस नंबर पर शानदार रहा है। ऐसे में टॉप के तीन पोजिशन के लिए संजु, अभिषेक और तिलक वर्मा के लिए पूरी तरह से फिक्स है। वहीं चौथे नंबर सूर्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके अलावा पांचवें नंबर के लिए रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। सातवें स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वहीं स्क्वाड में नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है। बॉलिंग में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में देखा जाएगा।
टीम इंडिया— संजु सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
मुझे दुख है, मैंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
कोलकाता। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की। भारत की 15 सदस्यीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना गया। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अब चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। सूर्या ने कहा, मुझे दुख है कि मैंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए, मैं चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं हूं। अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो मैं उसमें शामिल होता। वहीं, सूर्या ने टी20 वल्र्ड कप 2026 को लेकर कहा कि अभी ये बहुत दूर है। हम एक बार में एक सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं। भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वल्र्ड कप अपने नाम किया था।
बटलर कप्तान, हैरी ब्रूक उपकप्तान
कोलकाता। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए मंगलवार को प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब नए व्हाइट-बॉल उपकप्तान होंगे। 25 वर्षीय ब्रूक ने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से अलग पहचान बनाई है। कोलकाता टी-20 में बेन डकेट और विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट इंग्लैंड की ओर से पारी का आगाज़ करेंगे। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। बटलर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। हेड कोच ब्रेंड मैकुलम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अनुभवी बटलर केवल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। उप कप्तान ब्रूक चौथे स्थान पर आएंगे। उनके बाद ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल हैं। स्पिनर आदिल राशिद भी प्लेइंग इलेवन में हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। वुड के अलावा पेस अटैक में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन हैं।
परिवार के साथ रहने से खेल खराब नहीं होता
कोलकाता। लंबे विदेशी दौरों पर बीसीसीआई की नई गाइडलाइंस के तहत खिलाड़ी ज्यादा समय अपने परिवार के साथ नहीं बिता पाएंगे। हालांकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन जोस बटलर का ऐसा मानना नहीं है। बटलर का मानना है कि लंबे विदेशी दौरों पर परिवार के साथ रहने से खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर कोई उल्टा असर नहीं पड़ता है। बटलर ने कहा, हम आधुनिक जगत में रह रहे हैं और दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा, आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं। कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है। मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है। बटलर ने कहा कि परिवार की मौजूदगी से पेशेवर प्रतिबद्धताओं में दखल नहीं पड़ता। निजी तौर पर मेरा मानना है कि घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है और यह काफी महत्त्वपूर्ण है।
इंग्लैंड की टीम— बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App