एकलव्य स्कूल में लें एडमिशन, तीन फरवरी तक कर पाएंगे आवेदन, नहीं लगेगी फीस

सिटी रिपोर्टर—धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी)-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए होगी, जो कक्षा छठी में प्रवेश के इच्छुक हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित श्रेणियों में से एक में होना आवश्यक है:-अनुसूचित जनजाति, लवासा/उग्रवाद/कोविड के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, भूमि दान करने वाले व्यक्ति के बच्चे, अनाथ बच्चे और अन्य श्रेणियां। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नौ जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार तीन फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का अवसर चार फरवरी से छह फरवरी, 2025 तक मिलेगा, जिसमें कोई विशेष जानकारी में बदलाव किया जा सकता है। ईएमआरएस के लिए परीक्षा का आयोजन दो घंटे की अवधि में किया जाएगा, जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा परीक्षण शामिल होंगे। ईएमआरएस के तहत कुल 150 सीटें निर्धारित की गई हैं, जो विभिन्न जिलों के लिए आबंटित की गई हैं। इस परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा की तिथि और अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने नजदीकी ईएमआरएस से संपर्क कर सकते हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन में कोई कठिनाई आती है, तो वे बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
किन्नौर जिला को 30 सीटें
चंबा जिला के लिए लड़कियों और लडक़ों के लिए 15-15 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसी तरह, किन्नौर जिला के लिए 30-30 सीटें और लाहुल स्पीति के लिए 15-15 सीटें रखी गई हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App