महंगे प्रोडक्ट्स का जमाना खत्म, झुर्रियां हटाने का घर पर ही रामबाण इलाज
दिव्य हिमाचल डिजिटल डेस्क
एक चेहरा ही तो है, जो सब बोल देता है। आपकी खूबसूरती हो या पर्सनेलिटी। सबसे पहले जो दिखता है, वह चेहरा ही है और यही सब कुछ बयां कर देता है। आपने अकसर देखा होगा कई लोगों को कम उम्र में ही झुर्रियां आ जाती हैं, जिससे अपने आप में ही शर्मिंदगी महसूस होती है। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ भी चेहरे पर रिंकल्स आ जाते हैं, लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो ढलती उम्र के साथ चलती रहती है, मगर इन झुर्रियों को आसानी से कम किया जा सकता है। फिर चाहे बढ़ती उम्र हो या ग्रोइंग स्टेज। आप आसानी से इस पर जीत पा सकते हैं और इसके लिए आपको बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की भी जरूरत नहीं है। आप घर पर ही सिर्फ 2 चीजों से एक ऐसी असरदार चीज बना सकते हैं, जिससे चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी, तो आइए जानते हंै, आपको क्या करना है।
सिर्फ 2 चीजें लें
चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए आपको बाजार से कुछ सामान लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह चीजें आपके घर में पहले से ही मौजूद हैं। सबसे पहले आपने फटकरी लेनी है और कच्ची हल्दी। फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना है। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लग जाएगा।
कैसे बनाएं और कैसे करें इस्तेमाल
एक चौथाई चम्मच फटकरी लें और इसे अच्छी तरह पीस कर पााउडर बना लें। फिर इसमें कच्ची हल्दी डालें और फिर गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर इसको पेस्ट की तरह तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। याद रखें कि इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार ही इस्तेमाल करना है। चेहरे पर पेस्ट लगाने के बाद इसे 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। धीरे-धीरे इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से झुर्रियां तो गायब हो ही जाएंगी। साथ ही दाग-धब्बे भी हट जाएंगे और स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App