भारतीय वायुसेना की सच्ची कहानी, 1965 के युद्ध का साहस, जबरदस्त है स्काई फोर्स
मुंबई। फिल्म स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है। फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाडिय़ा की अहम भूमिका है। ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म स्काईफोर्स से अपने किरदार में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये सच्ची कहानी पर आधारित है। ऐसी कहानियों में बहुत ताकत होती है और इससे भी बढक़र एयरफोर्स ऑफिस की वर्दी में पहनना इनक्रेडिबल है।
स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे जरूर शेयर किया जाना चाहिए। वीर पहाडिय़ा फिल्म स्काईफोर्स के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म रिलीज हो गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App