…तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, पाकिस्तान की कपिल शर्मा, राजपाल और रेमो डिसूजा को धमकी

मुंबई। फिल्मी दुनिया में भी पाकिस्तान का आतंक छा गया है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान से आई है, जिसके बाद पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। ईमेल में लिखा है…हम आपकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है।
यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हमारा अनुरोध है कि आप इसे गंभीरता से लें और गोपनियता बनाए रखें। अगर ईमेल भेजने वाले की मांगें पूरी नहीं की गईं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ईमेल भेजने वाले ने आठ घंटे के भीतर मांगें पूरी करने को कहा है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि ईमेल भेजने वाले ने कौन सी मांगें पूरी करने को कहा है। बहरहाल, राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा ने भी पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। बता दें कि फिल्मी हस्तियों को धमकी देने का यह सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले भी कई मशहूर हस्तियों को इस तरह की धमकिया मिलती रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App