लोहड़ी पर बाजारों में रौनक

By: Jan 14th, 2025 12:10 am

बच्चों ने गाई पारंपरिक लोहड़ी, सुंदरी मुंडरी हो से गूंजा कुल्लू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
लोहड़ी पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में खूब रौनक यहां दिनभर बनी रही। सोमवार को जिलाभर में जहां लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वहीं 14 को मकर संक्रांति भी धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार को बाजारों में खरीदारी करते हुए लोगों की भीड़ खूब दिखाई दी। कुल्लू शहर के बाजारों में हर जगह पर बाजारों में खासतौर पर उन दुकानों में जहां पर सेल लगी हुई थी। खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं, खरीदारी के साथ साथ लोगों ने लोहड़ी के लिए मूंगफली , गचक, रेवड़ी , चुड़वे आदि की खरीदारी के साथ साथ जमकर मिठाई भी खरीदारी। वहीं, छोटे छोटे बच्चों की टोली भी यहां सुबह से देर शाम तक लोहड़ी के गीत गाते हुए लोहड़ी मांगते हुए दिखे…जहां पर बच्चों ने घर-घर व दुकानों में जाकर सुंदरी मुंदरी हो…तेेरा कौन बेचारा हो पांपरिक लोहड़ी गीत गाए। वहीं, मकर संक्रांति के दिन बाजार में इसी तरह से रौनक रहेगी ।

ऐसे में सर्दी के बीच कारोबारी का भी बेहतर कारोबार इन दिनों चल हुआ है। नए साल में जनवरी के महीने में त्यौहार का सीजन होने के चलते बाजारों में जहां रौनक बनी हुई है। वहीं, कारोबार चलने से सर्दी में भी व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। वही लोहड़ी पर्व पर खुशी का माहौल देखने को चारों ओर मिला। वही मंगलवार को मकर संक्रांति के चलते भी यहां पर कई तरह के पारंपरिक व्यंजन भी घरों में तैयार किए गए। वहीं बेटियों को भी मायके से साजे की मिठाई इत्यादि देने के लिए परिवार के सदस्य घरों पर पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App