इस फोन ने 2 हफ्तों में कर लिया 1000 करोड़ का कारोबार, कीमत कम, फीचर जबरदस्त

By: Jan 10th, 2025 1:24 pm

लखनऊ। देश के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी इंडिया की redmi Note 14c 5g सीरीज़ ने भारत में सिर्फ दो हफ़्तों के भीतर एक हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ के एक होटल में स्मार्टफोन सेगमेंट में redmi 14c 5g की ग्लोबल लांंिचंग के मौके पर कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) वरुण मदान और सहायक निदेशक (प्रोडक्ट) गौतम बत्रा ने दावा किया कि redmi 14c 5g सीरीज भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा कर रही है और रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की यह उपलब्धि रेडमी 14सी 5जी के लांच को और भी शानदार बनाएगी।

लाजवाब कीमत, 9999 से शुरू
रेडमी 14सी 5जी को अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ-साथ बिजली की तरह तेज़ 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी 14सी 5जी शुक्रवार से एमआईकॉम, अमेजऩ.इन, फ्लिपकार्ट और अधिकृत शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा, जिसके 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए रखी गई है, जबकि 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 6जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए होगी।

यह है फीचर
स्मार्टफोन में 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी+डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है, वहीं डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर लगाया है, जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। 12जीबी रैम (6जीबी + 6जीबी एक्सटेंडेड) और 128जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App