तीन नए नगर निगमों को मिले आयुक्त, चार तहसीलदार प्रोमोट

By: Jan 10th, 2025 11:00 pm

चीफ रिपोर्टर — शिमला

कार्मिक विभाग ने दो आईएएस अधिकारियों के साथ एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार देते हुए प्रदेश में बने तीन नए नगर निगमों के आयुक्त का पद दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किए गए हैं। जिन अफसरों को अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए हैं, उनमें वर्ष 2016 बैच की आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर, 2018 बैच के महेंद्र पाल गुर्जर व 2010 के एचएएस राहुल चौहान के नाम शामिल हैं। सोनाक्षी सिंह तोमर मौजूदा समय में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ डिवेलवमेंट अथॉरिटी की सीईओ हैं, जिन्हें सरकार ने नगर निगम बद्दी के आयुक्त का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। बद्दी में सरकार ने हाल ही में नई नगर निगम का गठन किया है, जिसकी पहली आयुक्त का जिम्मा उनके पास होगा।

वहीं, महेंद्र पाल गुर्जर एडीसी डिवेलपमेंट कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए ऊना को नगर निगम ऊना के आयुक्त का अतिरिक्त जिम्मा देखने को कहा गया है। यहां पर भी पहली बार नगर निगम बना है। उधर, हमीरपुर में भी पहली बार नगर निगम बनाया गया है, जिसके आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी राहुल चौहान को दी गई है। वह इस समय एडीसी हमीरपुर हैं। उन्हें तत्काल नगर निगमों का जिम्मा संभालने को कहा गया है।

पदोन्नत जिला राजस्व अधिकारी किन्नौर चंबा, सोलन, बिलासपुर में होंगे तैनात

विशेष संवाददाता — शिमला

राजस्व विभाग ने चार तहसीलदारों को पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद सभी जिला राजस्व अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकारचंद शर्मा ने बताया कि पदोन्नति के बाद सभी राजस्व अधिकारियों को दूसरी जगह बदलया गया है। पदोन्नत किए गए कर्मियों में बद्दी के तहसीलदार राजेश कुमार को डीआरओ किन्नौर, नगर नियोजन विभाग शिमला से सुमेध शर्मा को डीआरओ सोलन, सिरमौर में रिकवरी से नीलक्ष शर्मा को डीआरओ बिलासपुर और थुरल तहसील से विक्रम जीत सिंह को चंबा में तैनात किया गया है। विक्रमजीत सिंह चंबा में डीआरओ जगदीश चंद की जगह लेंगे। विभाग ने जगदीश चंद का तबादला हमीरपुर किया गया है। ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि सभी डीआरओ को ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यालय के तत्काल भेजने के आदेश दिए हैं। ये सभी प्रथम श्रेणी के अधिकारी होंगे और इन्हें 56 हजार 100 से 77 हजार 500 वेतनमान मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App