IND vs ENG : तिलक-बिश्नोई ने पलटा पासा, दो विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 2-0 से बढ़त

By: Jan 25th, 2025 10:48 pm

दूसरा ट्वेंटी-20 दो विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 2-0 से बढ़त

एजेंसियां— चेन्नई

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरा टी-20 मुकाबला दो विकेट से जीता। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 166 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने 146 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा की नॉटआउट फिफ्टी और रवि बिश्रोई के नौ रन से टीम ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीत लिया। तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने तीन विकेट लिए। दूसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 165 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया। साल्ट चार रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओपनर बेन डकेट (3) का भी विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो सुंदर की गेंद पर जुरेल को कैच थमा बैठे।

इंग्लैंड ने इसके बाद हैरी ब्रूक (13) का भी विकेट खो दिया। हैरी ब्रूक मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान जोस बटलर ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी को स्पिनर अक्षर पटेल ने समाप्त समाप्त कर दिया। बटलर ने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए। इसके बाद अक्षर ने लियाम लिविंगस्टोन (13 को भी चलता कर दिया। वहीं डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ (22) को पार्टटाइम स्पिनर अभिषेक शर्मा ने शिकार बनाया। वरुण चक्रवर्ती ने जेमी ओवर्टन को आउट करके इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। इंग्लैंड का आठवां विकेट ब्रायडन कार्स के रूप में गिरा, जिन्होंने तूफानी पारी खेली। कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा। आदिल राशिद आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने शिकार बनाया। भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App