जंगल की आग बुझाने के दिए टिप्स

By: Jan 17th, 2025 12:55 am

निजी संवाददाता- पटड़ीघाट
हंस फाउंडेशन और वन विभाग के सहयोग से सुकेत डिवीजन के बलद्वाडा रेंज के धोलखान बीट में एक दिवसीय मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जंगल में लगने वाली आग की रोकथाम और प्रबंधन के लिए वालंटियर्स को प्रशिक्षित करना था। इस कार्यक्रम में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें वालंटियर्स, वन विभाग और दी हंस फाउंडेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता एसीएफ मुनीश रांगड़ा जीएएफआरओ राज कुमार और उनका स्टॉफ एवं द हंस फाउंडेशन की परियोजना की परियोजना प्रबंधक प्रिया कौंडल और उनकी टीम ने की। प्रशिक्षण के दौरान जंगल में आग लगने की स्थिति में की जाने वाली त्वरित कार्रवाई, आग बुझाने के उपकरणों का उपयोग और आपातकालीन निकासी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागियों को आग की रोकथाम और प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यकम के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण न केवल वन संपदा की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। बल्कि यह वन्यजीवों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मददगार साबित होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और जंगलों की सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App