हिल्स क्वीन का रास्ता भूले सैलानी

शिमला शहर में कम हुई पर्यटकों की संख्या, होटलों में 30 फीसदी तक पहुंची ऑक्यूपेंसी
सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में इन दिनों पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाहरी राज्यों से बहुत ही कम पर्यटक शिमला पहुंच रहे है। पयर्टकों की संख्या कम होने का मुख्य कारण बर्फबारी माना जा रहा है। लोग शिमला आने की जगह अन्य पर्यटक स्थलों पर पहंच रहे है। इस कारण पर्यटन कारोबारी काफी निराश है। पर्यटक शिमला आने की जगह शिमला के साथ लगते अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे है। मौसम विभाग के अनुमान के बावजूद शिमला में बर्फबारी ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है, जबकि ऊपरी शिमला के कुफरी, चौपाल और नारकंडा जैसे पर्यटक स्थलों में हल्की बर्फ की चादर देखने को मिल रही है, इसलिए पर्यटक इन स्थलों पर पहुंच रहे है। इस वीकेंड भी बहुत कम संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे।
रविवार को भी रिज और मॉलरोड पर पर्यटकों की कम भीड़ देखने को मिली। बता दें कि नए साल की शुरुआत में पर्यटक भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे थे। मगर अब पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इन दिनों कम पर्यटक शिमला पहुंचे है, जिससे की होटलों की ऑक्यूपेंसी भी काफी घटी है। होटलों में इस वीकेंड पर 30 से 35 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही। हालांकि इससे पहले नए साल में होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी तक देखने को मिल रही थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App