वइंतर में आग से अढ़ाई मंजिला मकान राख

By: Jan 13th, 2025 12:12 am

आगजनी से दस लाख के नुकसान का अनुमान, बेघर हुआ परिवार

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत तांदी के वइंतर गांव में रविवार दोपहर को एक मकान में आग लगी। आग की लपटों ने देखते ही देखते काष्ठकुणी शैली का मकान राख के ढेर में तबदील कर दिया। जानकारी के अनुसार जय सिंह पुत्र हुकम राम का अढ़ाई मंजिला काष्ठकुणी शैली का स्लेट पोश मकान आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेज थी कि मकान को बचाने का कोई मौका नहीं मिला और यह पूरी तरह नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग का वाहन भी सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो तो गया था, लेकिन तब तक पूरा मकान आग की चपेट में आ चुका था और इसे जलने से बचाया नहीं जा सका।

छह कमरों और एक रसोई वाले इस मकान के जलने से परिवार को भारी क्षति झेलनी पड़ी है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार आग से दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अग्रि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10000 की सहायता राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त परिवार को राहत सामग्री के रूप में कंब, तिरपाल, गद्दे, किचन सेट और बाल्टी जैसी आवश्यक वस्तुएं भी दी गईं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। पटवार सर्कल जिभी के राजस्व अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App