U19 T20 World Cup: महज 17 गेेंदों में जीती भारतीय बेटियां, दस विकेट से रौंदा मलेशिया

By: Jan 22nd, 2025 12:06 am

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप मुकाबले में दस विकेट से रौंदा मलेशिया

वैष्णवी शर्मा की डेब्यू मैच में हैट्रिक, कुल पांच विकेट

एजेंसियां— कुआलालंपुर

आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 के एक मुकाबले में भारत ने कमाल कर दिया। उसने मलेशिया को न केवल सिर्फ 17 गेंदों में धूल चटा दी, बल्कि उसकी स्टार गेंदबाज वैष्णवी ने कमाल करते हुए हैट्रिक सहित पांच रन देकर पांच विकेट झटके। वह अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। मलेशिया की पूरी टीम 31 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि भारत ने 2.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही वह ग्रुप-ए में लगातार दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया था। कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में जो उसे पहला झटका लगा, तो देखते ही देखते 14.3 ओवरों में उसकी पूरी पारी खत्म हो गई। भारत की स्टार लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 14वें ओवर में लगातार तीन विकेट निकालते हुए हैट्रिक पूरी की।

उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर नूर ऐन बिंती रोशलान, तीसरी गेंद पर नूर इस्मा दानिया, चौथी गेंद पर सिति नजवा को आउट किया। वैष्णवी ने चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए पांच रन देकर पांच विकेट झटके। उनकी साथी गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने 3.3 ओवरों में एक मेडन रखते हुए आठ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इस तरह विपक्षी टीम 31 रन पर ढेर हुई। रोचक बात यह है कि 31 रन में 11 रन अतिरिक्त थे। 32 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं हुई। उसने 2.5 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गिरे जीत हासिल कर लिया। गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में पांच चौके ठोके और 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। दूसरे छोर पर जी कमिलनी ने पांच गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद चार रन बनाए। भारत का टूर्नामेंट अगला मुकाबला श्रीलंका से 23 जनवरी को है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App