उत्सवी रंगों, झालरों-गुब्बारों से सजेगा ऊना

By: Jan 22nd, 2025 12:13 am

उपायुक्त ने लिया गणतंत्र समारोह की तैयारियों का जायजा, मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री फहराएंगे तिरंगा

जतिंद्र कंवर-ऊना
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊना उत्सवी रंगों में सजा नजर आएगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को विशेष गरिमामय और यादगार बनाने के लिए शहर को खास सजावट से संवारा जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में आयोजित होने जा रहे इस समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे। इस खास मौके पर ऊना शहर तिरंगा गुब्बारों, जगमगाती झालरों और आकर्षक लाइटिंग से रोशन होगा। समारोह में झांकियां, विकास प्रदर्शनी, परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व होने के साथ ही हमारी संस्कृति, एकता और प्रगति की झलक प्रस्तुत करने का भी अवसर है। उन्होंने सभी विभागों और संस्थानों को सक्रिय सहयोग की अपील की और निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रमुख अपने स्टाफ के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के नागरिकों से भी बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 26 जनवरी को सुबह 10.40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद, 10.55 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण करेंगे। वे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों को संबोधित करेंगे। एचडीएम

विशेष सजावट और आकर्षक झलकियां

ऊना शहर को तिरंगे रंग की सजावट, गुब्बारों और रोशनी की झालरों से सुसज्जित किया जाएगा। मिनी सचिवालय, रामपुर पुल और जिला मुख्यालय के अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी। साथ ही, औद्योगिक परिसरों में भी खास सजावट की जाएगी। समारोह में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से संबंधित योजनाओं पर आधारित झांकियां होंगी। स्कूल परिसर में एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभागों की उपलब्धियां और योजनाएं प्रदर्शित होंगी। स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाएंगी। यदि मौसम खराब होता है, तो समारोह को टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App