ऊना का बेटा अमोल उड़ाएगा राफेल फाइटर जेट

By: Jan 24th, 2025 10:14 pm

गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में सजेगा राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम

मणिकुमार-ऊना

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिमाचल के ऊना निवासी अमोल गर्ग दुनिया के हाई स्पीड फाइटर जैट राफेल को उड़ाएगा। जहां दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने का सपना होता है तो वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान अमोल गर्ग अपने कत्र्तव्य का निर्वाहन करते हुए फ्लाई पास्ट के दौरान राफेल फाइटर प्लेन को उड़ाकर हुनर का प्रदर्शन करेंगे, जो जिला ऊना ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के लोगों के लिए गर्व की बात है।

जिला मुख्यालय ऊना के निकट दुर्गा कॉलोनी के जगदीप शर्मा व स्नेहा शर्मा के पुत्र अमोल गर्ग की देश के प्रति सेवाओं से हर्ष की लहर है। बता दें कि अमोल के पिता जगदीप शर्मा पूर्व नेवी अधिकारी हैं और इस समय ओएनजीसी में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनकी माता स्नेहा शर्मा गृहिणी है। एचडीएम

अमोल ने बढ़ाया मान

वायु सेना में एक कुशल पायलट के तौर पर सामने आने वाले ऊना के अमोल गर्ग को यह दायित्व दिया है कि वह 26 जनवरी के फ्लाई पास्ट के दौरान फ्रांसिसी फाइटर जेट राफेल जिसे सबसे तेज फाइटर जैट का खिताब हासिल है, उसे उड़ाएंगे। अमोल गर्ग वर्तमान में भारतीय वायु सेना के अंबाला स्थित बेस में तैनात हैं और देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमोल गर्ग का देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आज उन्हें आगे लेकर आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App