US Open: पॉल को हरा एलेक्जेंडर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में
Jan 21st, 2025 2:34 pm
मेलबर्न। जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मंगलवार को अमरीका के टॉमी पॉल को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह एक दशक में तीसरी बार है, जब ज्वेरेव ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आज यहां ज्वेरेव ने तीन घंटे और 22 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टॉमी पॉल पर 7-6, 7-6, 2-6, 6-1 से जीत दर्ज की। मैच के बाद ज्वेरेव ने स्वीकार किया कि ईमानदारी से कहूं तो, मुझे दो सेट लव से हारना चाहिए था। उसने उन दोनों सेटों में सर्विस की वह मुझसे बेहतर खेल रहा था, जबकि मैं अच्छा नहीं खेल पा रहा था। चौथे सेट में निश्चित रूप से मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App