इंग्लैंड को हराने के बाद जब गांगुली ने उतारी थी शर्ट… अमिताभ बच्चन ने कहा कुछ ऐसा

By: Jan 10th, 2025 12:39 pm

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पित (केबीसी) सीजन 16 के मंच पर बताया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बेहद पसंद हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ के लोकप्रिय ज्ञान-आधारित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति सीजऩ 16 के आज रात के एपिसोड में दर्शकों की मुलाकात पश्चिम बंगाल के पवित्र लाल से होगी। एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले, पवित्र शो में अपनी दिल छूने वाली कहानी साझा करते हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें पैसों की तत्काल ज़रूरत है, क्योंकि उनके कंधों पर कई जिम्मेदारियां हैं। उनकी बातें कई लोगों को प्रभावित करती हैं, जिससे जिंदगी की चुनौतियों को संतुलित करने के साथ आने वाले संघर्षों का पता चलता है।

अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यदि आपको पैसे मिलेंगे तो आप क्या करेंगे? इस पर पवित्र जवाब देते हैं, मुझे 25-30 लाख की ज़रूरत है। मुझ पर कर्ज़ है, और मेरे पिता का निधन हो गया है। घर जर्जर हो रहा है, इसलिए कुछ समस्याएं हो रही हैं, इसके रखरखाव की ज़रूरत है। इसके अलावा मेरी मां अकसर बीमार रहती हैं और उनके इलाज पर भी खर्च होता है। मैंने भी अभी तक शादी नहीं की है, मेरी तनख्वाह कम है और इसीलिए कोई नहीं चाहता कि मैं उनकी बेटी से शादी करूं।

सेगमेंट के दौरान जहां दर्शक सवाल पूछते हैं, अमिताभ बच्चन बताते हैं, मुझे भी सौरव गांगुली बहुत पसंद हैं। ऐसा माना जाता है कि जब सौरव गांगुली कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी। मैं उस पल को नहीं भूल सकता जब वह विदेश में खेल रहे थे और जीत गए तब जो कमीज उतार के घुमाया है… बता दिया उन्हें, हम लोग इंडिया हैं। आप इसे कमेंट्री के दौरान भी देख सकते हैं, जब दूसरी टीम के खिलाड़ी अपनी ही टीम की तारीफ करते रहते हैं, लेकिन सौरव दा ऐसे कभी नहीं होते, वह तटस्थ रहते हैं और कई बार उन्हें डांट भी देते हैं। उनमें बहुत क्षमता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App